The Black Fungus has raised concerns over the central and state governments struggling on the corona epidemic front. Meanwhile, AIIMS director Randeep Guleria has given many important information about the black fungus. He has said that black fungus is not a communicable disease. That is, like the corona, it does not spread from one person to another.
कोरोना महामारी के मोर्चे पर संघर्ष कर रहे केन्द्र और राज्य की सरकारों को ब्लैक फंगस ने चिंताएं बढ़ाकर रख दी है. इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने ब्लैक फंगस के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं. उन्होंने बताया है कि ब्लैक फंगस कम्यूनिकेबल डिजीज नहीं है. यानी कोरोना की तरह यह एक से दूसरे व्यक्ति को नहीं फैलता है.
#BlackFungus #Dr.RandeepGuleria #oneindiahindi